खंभे से गिरकर संविदा बिजली कर्मी की मौत
खंभे से गिरकर संविदा बिजली कर्मी की मौत

बतादे कि 220 केवी गिदही उपकेंद्र से 33 केवी बड़ेबन उपकेंद्र तक आने वाली 33 केवी लाइन शुक्रवार दोपहर बाद ब्रेकडाउन हो गया था। अमहट उपकेंद्र से जोड़कर लाइन चालू करा दी गई, इसके बाद पैट्रोलिंग का काम शुरू हुआ। मालूम हुआ कि 220 केवी उपकेंद्र गिदही में फाल्ट है। वहां पर विभागीय जेई, लाइनमैन के साथ दो संविदा कर्मी पहुंचे। डबल खंभे पर दोनों संविदा कर्मी चढ़कर कटे हुए जम्फर को जोड़ने लगे। एक कर्मी पहले उतर आया, जबकि गाजन चौधरी खंभे पर काम कर रहे थे। अचानक वह खंभे से नीचे गिर गए जिससे उनको गम्भीर चोट लग गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से 108 एम्बुलेंस से लखनऊ रवाना किया गया। विक्रमजोत तक गाड़ी पहुंची थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया। मड़वानगर निवासी गाजन के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी खुशी नौ वीं की छात्रा है। बड़ा बेटा निशांत सात वीं व छोटा बेटा मोनू कक्षा एक का छात्र है।