लिपिक पर रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल जांच के लिए टीम गठित
लिपिक पर रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल जांच के लिए टीम गठित
उप्र बस्ती जिले के विक्रमजोत सीएचसी पर तैनात एक लिपिक पर रिश्वत मांगने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आडियो में लिपिक कर्मचारियों से वेतन जारी करानें के बदले रिश्वत मांगते हुए कह रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी पवन कुमार सिंह, विशाल वर्मा,चन्दन, राज कुमार सहित अन्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री , डीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र में भेजा है, जिसमें वरिष्ठ लिपिक पर आरोप लगाया है कि वह महीने में केवल एक दिन आते हैं। इसके नाते तमाम सरकारी कार्य बाधित है। कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। आरोप लगाया कि वेतन के लिए कहने पर रिश्वत मांगते हैं।
सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि वायरल आडियो का मामला संज्ञान में आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आरोपी लिपिक की जांच के लिये टीम गठित कर दी गयी है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।