गोण्डा में हाईटेंशन तार से ताजिये में उतरा करंट, एक की मौत सात झुलसे तीन लखनऊ रेफर 

 

 

गोण्डा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोहर्रम में तजिये के जलूस में तजिये की अधिक ऊँचाई के चलते विद्युत हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क मे आने के बाद आग लगने सें एक की मौत हो गई 7 गंभीर लोगो को जिला अस्पताल लाया गया था जिससे दो लोगो को हाई मेडिकल सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।जिले मे बिजली विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आयी है।

बताते चले की थाना उमरीबेगम गंज क्षेत्र के पकवान गांव मे पूरे निरंजन तिवारी पुरवा मे तजिये को लोहे की चारपाई पर रखकर घर से बाहर निकालते समय तजिया हाईटेंशन लाइन के चपेट आने से आग लग गई।जिसके चलते चारपाई पकड रखे चारपाई से चिपक कर झुलस गये।जिसमे  अशरफ अली 12 की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि नूर आलम व सद्दाम सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें सीएचसी बेलसर में भर्ती कराया गया।

वही दूसरी घटना इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम तेलियान कानून- गो की जहा पर मोहर्रम मे तजिये के जलूस के साथ भारी भीड के साथ तहजिये दार दिन के लगभग डेढ बजे कलबला के लिए निकले थे।तहजिये की ऊँचाई ज्यादा लगभग 18 फुट होने के चलते निर्धारित रास्ते से अलग होकर गांव से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी तय की थी।132 केवी हाईटेंशन लाइन से तजिये का ऊपरी हिस्सा टेंच कर गया। जिसके चलते भंयकर आग लग गई ।विद्युत करेंट की चपेट मे आने से  अकरम (20) पुत्र समसाद, बब्बू (33) पुत्र नगीना, गया प्रसाद (30) पुत्र राधेश्याम, मुन्नी (55) पत्नी मोहम्मद इसराइल, अंकुर (17) पुत्र बच्छराज निवासी तेलियानी कानून-गो सहित पांच लोग झुलस गये। जुलसे सभी लोगो को सीएचसी इटियाथोक लाया गया।

जिसमे अकरम,बब्बू,अंकुर,गया प्रसाद सहित चार की हालत गंभीर होने पर सरकारी एंबुलेंस की सहायता से गोण्डा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीएमओ गोण्डा रश्मि वर्मा व एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज मे पहुंच कर घायलो से मिलकर हाल जाना है।

तीसरी घटना गोण्डा शहर महारानी गंज घोशियाना मे नूर आलम 35 घर के ऊपर छत पर खडे होकर मोहर्रम तजिये के जलूस का वीडिओ बनाते समय विद्युत लाइन के चपेट मे आने के बाद गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लखनऊ रेफर किया गया है।

सीएमओ रश्मि वर्मा ने बताया है विद्युत लाइन के चपेट मे तेलियान कानून गो के चार लोग गंभीर रूप घायल होने के बाद मे मेडिकल लाया गया था। जिसमे अकरम व बब्बू 60-70 प्रतिशत झुलसे है जिन्हे हाई मेडिकल सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है वही अंकुर व गया प्रसाद 20 प्रतिशत झुलसे है जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज गोण्डा मे चल रहा है।

जिले मे बिजली विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई है।जिले मे कई जगह विद्युत लाइनो के चपेट मे आये है।

प्रशासन की शिथिलता आई सामने

इस बार मोहर्रम जलूस मे एक नई परम्परा देखने को मिली है डीजे के धून पर मातम का जूलूस निकला है ।जबकि इसके पहले कभी मोहर्रम जुलूस के साथ डीजे के धून पर मातम का जुलूस नही निकलता था।कही न कही प्रशासन ने नई परंपरा बनाने की स्वीकृति प्रदान की है जो आने वाले दिनो मे समस्या उत्पन्न कर सकता है।

Back to top button