अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील
अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील
उप्र बस्ती जिले के शहर के बैरिहवा मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित हो रहे एक क्लीनिक को बृहस्पतिवार की देर शाम सील कर दिया। क्लीनिक पर मिले चिकित्सक के पास रुस की चिकित्सक की डिग्री पाई गई, मगर उसके बोर्ड पर लिखे रोगों से संबंधित कोई भी डिग्री उसके पास नहीं थी। एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि डीर्म अस्पताल के संबंध में सीआरओ के पास शिकायत की गई थी, जिस पर जांच के आदेश थे। बृहस्पतिवार को जांच करने पहुंची टीम ने वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार से डिग्री मांगी तो स्पाइन व न्यूरो से संबंधित विशेषज्ञता की कोई डिग्री वह दिखा नहीं सके। ऐसे में क्लीनिक को सील कर दिया गया है।