ससुराल जाने के लिए निकले युवक का तालाब के पास मिला शव

ससुराल जाने के लिए निकले युवक का तालाब के पास मिला शव

उप्र बस्ती जिले में ससुराल जाने के लिए घर से निकले 28 वर्षीय युवक का सोनहा थाना क्षेत्र के मुड़िला अव्वल गांव के निकट तालाब किनारे बुधवार को सुबह शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब गांव निवासी इसराइल पुत्र आशिक अली की मौत बाइक से गिरने के कारण लगी चोट के कारण मौत हो हुई है। इसी थानाक्षेत्र के पटखौली पूरब निवासी इसराइल पटखौली चौराहे पर एक एजेन्सी पर गैस सिलेंडर ढोने वाली गाड़ी चलाते थे। मंगलवार रात वह अपनी गर्भवती पत्नी का हालचाल लेने उसके मायके रुधौली थाना क्षेत्र के मैनी गांव के लिए निकले। अगली सुबह बरडांड़-सोनहा मार्ग पर सोनहा थानांतर्गत मुड़िला अव्वल गांव के निकट तालाब के पुलिया के पास इसराइल का शव मिला। सुबह शौच को निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। एसएचओ के अनुसार शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे लग रहा है कि पुलिया पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने के कारण चोट लगी। प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है। उधर इसराइल की मौत से पत्नी अफरीन व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button