मशहूर गायिका वाणी जयराम का निधन,घर में मिली लाश माथे पर चोट के निशान
चेन्नई। केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में पदम् भूषण सम्मान के लिए चयनित मशहूर गायिका वाणी जयराम का 77 साल की आयु में निधन हो गया। वाणी जयराम जिन्हें आधुनिक भारत की मीरा भी कहा जाता है। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक पार्श्व गायिका के रूप में जानी जाती रही हैं। वाणी का करियर 1971 में शुरू हुआ और चार दशकों में फैला हुआ है। वाणी अक्सर 1970 के दशक से लेकर 1990 के दशक के अंत तक भारत भर के कई संगीतकारों की पसंद रही। पुलिस के मुताबिक, घर पर उनकी लाश मिली है और ये भी बताया जा रहा है कि उनके माथे पर चोट के निशान थे। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि वाणी ने हाल ही में इंडस्ट्री में बतौर सिंगर अपने 50 साल पूरे किए थे। उन्होंने 18 भारतीय भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए थे।