वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,तीन कार बरामद
वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,तीन कार बरामद
उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज पुलिस ने शनिवार रात वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन कार व कारों के पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए वाहन चोर चोरी के वाहनों के पुर्जे खोलकर बेचते हैं। पूछताछ में पता चला कि एक बोलेरो चुराकर इन लोगों ने नेपाल में ले जाकर बेच दिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय चौहान निवासी बीरपुर खरहरा थाना छावनी हाल मुकाम मोहल्ला उत्तम नगर यादव इक्लेव 11 मुर्गी चौक गली नंबर दिल्ली और प्रदीप यादव निवासी औड़ जंगल टोला नेवला थाना सोनहा शामिल हैं।
एसओ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह मनौरी चौराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर ने सोनहा की तरफ से संदिग्ध वाहन आने की सूचना दी। चौकी इंचार्ज मनौरी चौराहा पवन मिश्र समेत टीम के साथ औसापुर तिराहे पर चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक संदिग्ध कार रोकवाया गया। चालक सीट पर विजय चौहान और उसके बगल में प्रदीप यादव बैठा था। तलाशी में उनके पास से दो और कार की चाभी मिली। पूछने पर बताया गया कि दोनों कार प्रदीप यादव के घर खड़ी है। पुलिस ने उसके घर जाकर वह दोनों कार भी बरामद किया। वहां से एक कार के अलग-अलग पुर्जे भी बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि एक बोलेरो वे नेपाल में ले जाकर बेच चुके हैं। बरामद एक कार के नंबर के आधार पर एप से पता किया गया तो वाहन स्वामी ने बताया कि उसने थाना मझौवा जनपद मुरादाबाद में उस वाहन के चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बाकी दोनों कारों का पंजीकरण व चेसिस नंबर खुरच दिया गया था। पुलिस उनके बारे में भी जानकारी हासिल करने में जुटी है।