Basti News: राजन इंटरनेशनल में रंगोली प्रतियोगिता में ग्रीन हॉउस अव्वल

Basti News: राजन इंटरनेशनल में रंगोली प्रतियोगिता में ग्रीन हॉउस अव्वल

उप्र बस्ती जिले में धनतेरस के मौके पर राजन इंटरनेशनल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक् के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता किया। इसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा आकर्षक, रंग-बिरंगी और मनमोहक रंगोली बनाई जिस पर अपने हाथों से निर्मित दीयों की सजावट भी की गई। कार्यक्रम के अंत में विजयी टीम की घोषणा की गयी जिनमें ग्रीन हॉउस प्रथम स्थान पर येलो और रेड हॉउस संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर व ब्लू हॉउस तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की प्रबंध
निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने सभी बच्चों व शिक्षकों के उत्साह व कार्य को सराहा, कहा रंगोली बनाना सामाजिक एकता का प्रतीक है।व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है । रंगोली बनाने से घर में धन और सौभाग्य आता है और आस-पास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है
प्रधानाचार्य शानू एंटोनी व कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय की भी प्रशंसा की एवं भविष्य में निरंतर ऐसे ही सभी छात्रों के सर्वांगीन विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता जतायी और दिवाली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योति अरुण, शहनाज़, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल निशु, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, , अभिरामी, सुष्मिता मन्ना,, नलिन, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार,शिवांश उपाध्याय,, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, आदि रहे।

Back to top button