काशी में गड़ौली धाम में आज खेल महोत्सव के तहत सम्पन्न हुआ कुश्ती दंगल

1008 कन्यादान महायज्ञ के तहत आज मेंहंदी रस्म का हुआ शुभारम्भ


वाराणसी:- गड़ौली धाम (काशी क्षेत्र) में आगामी 12 फरवरी को 1008 कन्यादान महायज्ञ के आयोजन के तहत ओ एस बालकुन्दन फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ओझा के मार्ग दर्शन में व्यापक तैयारियां की जा रही है तैयारियों के इस क्रम में एक बड़े पंडाल को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसमे 33 मंडप बनाये जाएंगे इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर 3 बड़े शादी सेड बनाये जा रहें है साथ ही 12 सेल्फी प्वाइंट बनाये गए है, इस भव्य आयोजन के तहत पूरे धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रचार प्रसार की दृष्टि से वाराणसी,भदोही,मिर्जापुर,सोनभद्र एवं प्रयागराज में बड़े होर्डिंग्स व पलेक्स बड़ी संख्या में लगाये गए है इसके साथ ही इन सभी जिलों में व्यापक स्तर पर वॉल राइटिंग भी की गयी है।
आयोजन स्थल पर चल रहे खेल महोत्सव एवं 12 फरवरी के आयोजन में भारी संख्या में लोगो के आगमन की सूचना पर धाम में दो दिन पूर्व से ही एपेक्स के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें है।
*खेल महोत्सव*
गड़ौली धाम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के आखरी दिन आज कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ काशी क्षेत्र के मंत्री आशीष सिंह बघेल एवं पूर्व आईपीएस आर्यन सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ
कुश्ती दंगल खेल प्रतियोगिता का समापन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचंद्र मिश्र ने किया और जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के मैनेजर हरनारायण सिंह ने किया
इस अवसर पर काशी तिवारी, राम प्रकाश दुबे, जय प्रकाश मिश्रा,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कुश्ती जीतने वाले खिलाड़ी प्रथम स्थान आदित्य मिर्जापुर, राज मिर्जापुर, रोहित मिर्जापुर, अभिषेक यादव सोनभद्र, मनीष यादव सोनभद्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी नवनीत सरोज भदोही, संदीप मिर्जापुर, अभय कुमार मिर्जापुर, नीरज पाल मिर्जापुर, सुरेंद्र पाल सोनभद्र, स्वतंत्र पांडे मिर्जापुर,
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अमन पासवान सोनभद्र, कमलेश यादव सोनभद्र, अंकुर दुबे मिर्जापुर, नीरज पाल सोनभद्र, प्रशांत उपाध्याय भदोही शिव कुमार यादव भदोही, सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया
*मेंहंदी रस्म का शुभारंभ*
गड़ौली धाम में 12 फरवरी के आयोजन के तहत गत 9 फरवरी से प्रारंभ मांगलिक कार्यक्रम के तहत आज एक बड़े पंडाल में मेंहंदी रस्म का शुभारम्भ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और मेहंदी रस्म अदायगी के बीच गीत गाये। इस कार्यक्रम का संयोजन राजेश त्रिवेदी व अवधेश राय ने किया।
इस अवसर पर पुण्डरीक मिश्रा, दीपक दीक्षित,मनोज दुबे,मधुकर चित्रांश,नवरतन राठी,नम्रता चौरसिया,वीरेंद्र प्रताप यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button