पिता को फोन कर युवती ने नदी में लगाई छलांग

पिता को फोन कर युवती ने नदी में लगाई छलांग

उप्र बस्ती जिले में लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के माझा खुर्द के पास सरयू नदी पर टांडा पुल से बुधवार को कलवारी थाना क्षेत्र की एक युवती ने नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस देर शाम तक युवती की तलाश में जुटी रही।
बधुवार को दोपहर में करीब एक बजे ऑटो से पुल पर आयी। बगल में मौजूद एक पान गुमटी के दुकानदार से मोबाइल मांगकर अपने पिता को फोन कर वहां पहुंचने को बोली। उसके बाद अपना पर्स व चप्पल पुल पर छोड़कर अचानक नदी में छलांग लगा दी। लोगों के मुताबिक युवती एक बार पानी में उतराई और अगले ही पल तेज धारा के बीच लापता हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी माझा खुर्द पवन कुमार मौर्य ने पर्स की तलाशी के बाद युवती की शिनाख्त कलवारी थानांतर्गत चकदहा निवासिनी सुमन के रुप में हुई। मौके पर पहुंचे युवती के पिता उदय शंकर ने बताया कि मंगलवार की शाम खाना बनाने की बात को लेकर दोनों बहनों में नोकझोंक हुआ था। लेकिन सुबह घर का माहौल पूरी तरह सामान्य था। बुधवार को सुबह नाश्ता करने के बाद वह भट्ठे पर काम करने चले गए। दिन में एक बजे अन्जान नम्बर से फोन कर सुमन ने बताया कि वह टांडा पहुंच गई है। उसे खोजने की जरुरत नहीं है। इतना बात करके उसने फोन काट दिया। एसडीएम शैलेष कुमार दुबे, सीओ कलवारी विनय चौहान, एसएचओ कलवारी आलोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव और लेखपाल दुर्गेश पांडे ने स्थानीय नाविकों को बुलाकर जाल से काफी तलाश कराया लेकिन सुमन का कुछ पता नहीं चला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button