लापरवाही के आरोप में रोडवेज के चार संविदा चालकों की सेवा समाप्त
लापरवाही के आरोप में रोडवेज के चार संविदा चालकों की सेवा समाप्त
उप्र बस्ती जिले में रोडवेज में कार्यरत चार संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जांच रिपोर्ट में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने संविदा चालक शुभकरन की रिपोर्ट मे बताया कि 27 दिसंबर 2022 से अब तक बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं, इससे निगम की छवि धूमिल होने के साथ बस उपयोगिता प्रभावित हो रही है। संविदा चालक राम विलास वर्मा की छह माह की रिपोर्ट में अगस्त व सितंबर में शून्य, अक्टूर व नवंबर में 11 दिन और दिसंबर में नौ व जनवरी में 13 दिन ड्यूटी किए हैं। संविदा चालक सुशील कुमार उपाध्याय की छह माह की रिपोर्ट दी गई है, जिसमें अगस्त में चार दिन, सितंबर में आठ दिन, अक्टूबर में 11 दिन, नवंबर में 15 दिन, दिसंबर में चार दिन व जनवरी में 10 दिन ड्यूटी किए हैं। संविदा चालक बालेश्वर की 18 दिसंबर से अब तक बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी की रिपोर्ट पर एआरएम आयुष भटनागर ने चारों को ड्यृटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में प्रतिभूति धनराशि जब्त करते हुए सेवा समाप्त कर दिया।