काशी में गंगा सप्तमी पर गंगा में डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़
वाराणसी। गंगा सप्तमी में काशी में आस्था की डुबकी के लिए रात से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी। गुरुवार को सबेरे से गंगा स्नान करने को श्रद्धालुओं की डुबकी प्रारंभ गई गई। हर हर गंगे के साथ आस्थावानों की भीड़ को लेकर जल पुलिस सभी घाटों पर चक्रमण करती रही। गंगा सप्तमी के दिन जाता है माँ गंगा धरती पर प्रकट हुई थी। इसको गंगा उत्तपत्ति का दिन माना जाता है। काशी के गंगा घाटों पर स्नान के दान पुण्य भी करते श्रद्धालुओं की भीड़ पुरोहितों के तख्ते पर भी दिखी।