बहराइच में बहन की फावड़ा से काटकर हत्या भाई का शव बाग में लटका मिला
यूपी के बहराइच जिले में एक सनसनीखेज घटना से हड़कंप मच गया। जिले में एक किशोरी की फावड़ा मारकर हत्या घर में कर दी गई वहीं भाई का शव गांव से कुछ दूर एक पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद रात से ही पुलिस छापेमारी में जुटी है। जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र के बदुवापुर गांव के थैलियां में बीती रात फावड़े से मारकर किशोरी (15) की हत्या कर दी गई तथा उसके भाई का घर से थोड़ी दूर पेड़ में फांसी में लटका हुआ शव बरामद हुआ। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। गांव के आसपास दहशत है। रात में ही एसपी वृंदा शुक्ला ने घटना स्थल का दौरा किया।