बसपा कार्यकर्ता ओबीसी समाज को समझाएं बीजेपी उनकी हितैषी नहीं: प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

नोएडा। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी ने गांव चलो अभियान के तहत गौतम बुद्ध नगर की दादरी व जेवर विधानसभा में बूथ व सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए पूरे जोश व उत्साह के साथ काम करने की अपील की और वही उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी ने ओबीसी समाज के महापुरुषों के मान सम्मान में बसपा द्वारा बनाए गए अनेकों जिले व ओबीसी आरक्षण के हक की लड़ाई आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और वहीं सपा सरकार में ओबीसी महापुरुषों के नाम बदलकर उन्हें अपमानित करने का जो कार्य किया उस पर समाज को जागरूक करने का काम किया साथ ही सेक्टर कमेटी और बूथ पर सक्रिय व मजबूत कार्यकर्ताओं को चुनकर हर बूथ को मजबूत करते हुए बसपा को मजबूत करने की अपील की गई देश में बाबा साहब द्वारा लिखित भारतीय संविधान को पूर्ण रुप से लागू करने वाली एकमात्र देश की राजनीतिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी को ही एक विकल्प बताया,

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि डॉ भीमराव राव अंबेडकर जी ने जिस उद्देश्य से संविधान का निर्माण किया वह पूरा नहीं हो सका है देश पर हुकूमत करने वालों ने साफ नियत से संविधान को लागू ही नहीं किया उन्होंने कहा है कि आज भी देश का बड़ा वर्ग वंचित व शोषित है डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान में मतदान का अधिकार देकर वंचित समाज को बड़ी ताकत दी

विश्वनाथ पाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश के पिछड़े वर्गों के लिए भी आवाज उठाई साल 1955 काका कालेकर आयोग ने पिछड़ा वर्ग के लिए सिफारिश की लेकिन उन्हें लागू नहीं किया गया 1977 में मंडल आयोग का गठन किया गया 1978 में आयोग ने रिपोर्ट आई लेकिन आयोग की सिफारिश को 1990 में लागू किया गया इसके लिए मायावती और कांशीराम ने सड़क से संसद तक आंदोलन किया बात हुई थी मान्यवर कांशीराम साहब मायावती के जमीनी संघर्ष को देखकर मजबूरन वीपी सिंह सरकार को इसके लिए तैयार होना पड़ा और भाजपा ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने के कारण केंद्र सरकार से अपना समर्थन वापस लिया और पिछड़ों के हक और अधिकार दिए जाने पर भाजपा ने बीपी सिंह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया जो भी समाज आज भाजपा को अपना हमदर्द समझ रहा है उसी भाजपा ने ओबीसी समाज को आरक्षण मिलने पर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था यह बात ओबीसी समाज को समझनी होगी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी ने इसी के साथ नगर निकाय चुनावों का बिगुल बजा दिया है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष दीपक बौद्ध जी ने की सभी अतिथि गण और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया मीटिंग में उपस्थित हुए मनोज जाटव जी इंचार्ज मेरठ मंडल मेघानंद जाटव जी इंचार्ज मेरठ मंडल श्री कृष्ण इंदौरिया जी इंचार्ज मेरठ मंडल पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर जी पूर्व दादरी विधानसभा प्रत्याशी मनवीर भाटी जिला जॉन इंचार्ज अमित गौतम जी नरेश गौतम जी जिले के महामंत्री ओमप्रकाश कश्यप जी, जिला सचिव प्रमोद कुमार जी, जिला सचिव रविंद्र सिंह जी, रामवीर सिंह जी, पूरण सिंह जी, दादरी विधानसभा अध्यक्ष देवी शरण जी, किशन पाल कश्यप जी, राज कुमार गुर्जर, जेवर विधानसभा के अध्यक्ष राजेश चौधरी जी, उपाध्यक्ष साजिद खान जी, सुरेंद्र सागर जी, फराइम जी, चंचल भाटी जी, राव रविंदर जी, अयूब मलिक जी, सुरजीत सिंह जी, बलराज जी, करण सिंह जी, सतपाल सिंह जी, आरपी सिंह जी, के पी सिंह जी, एंड सूरजपाल जी, ईनशाद अली जी उत्तम भारती जी कपिल शांत जी प्रीतम जी अमित अम्बेडकर, चेतन आजाद जी, त्रिरसला बौद्ध, अन्य भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए

Back to top button