बाप ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे पुत्र को मना किया तो कर दी पिता की हत्या

पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार

बांदा जिले में शराब पीकर उत्पात मचा रहे बेटे को मना करना एक पिता को भारी पड़ गया। परिजनों ने उत्पात मचा रहे युवक को रस्सी से बांध दिया। रस्सी से छूटने के बाद वह छत पर चढ़ गया और पिता के सिर पर पत्थर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बड़े भाई की तहरीर पर पिता के हत्यारे छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बबेरु कोतवाली क्षेत्र के पवइया गांव का कमलेश (60) सोमवार की रात घर के आंगन में बैठा था। उसका छोटा पुत्र सोनू तिवारी शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उत्पात मचाने लगा। घर में रखा सामान तोड़ने फोडने लगा। मना करने पर सोनू ने पिता कमलेश और बड़े भाई ओमप्रकाश को मारा पीटा। घरवालों ने उसे एक कमरे में रस्सी से बांध दिया। वह रस्सी खोलकर छत के ऊपर चढ़ गया। इसी बीच कमलेश किसी काम से बाहर जाने लगा। तभी छत पर चढ़े सोनू ने पिता के सिर पर पत्थर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में दाखिल कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से भी डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही सोनू मौके से भाग निकला। पुलिस ने किसी तरह सोनू को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के बड़े पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि सोनू अक्सर शराब पीकर पिता से झगड़ा करता था। शराब पीने के लिए खर्चा मांगता था। रुपया न देने पर अक्सर झगड़ा करता था। रात को भी नशे में झगड़ा हुआ।
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है, उससे पूछतांछ की जा रही है।

 

Back to top button