एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वाय ट्रेन सेवा कैंसिल, पर्यटकों में दिखा रोष
एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वाय ट्रेन सेवा कैंसिल, पर्यटकों में दिखा रोष
सिलीगुड़ी : पर्यटन के मौसम में एनजेपी से दार्जिलिंग जाने वाली ट्वाय ट्रेन मंगलवार को अचानक रद हो गई। इसके कारण पर्यटकों में रोष दिखाई दिया। मिली जानकारी के अनुसार एनजेपी से सुबह 10 बजे दार्जिलिंग जाने वाली ट़्वाय ट्रेन की सवारी के लिए लगभग 31 यात्री एनजेपी स्टेशन पर मौजूद थे। तभी अचानक ट्वाय ट्रेन रद होने की घोषणा कर दी गई। ट्वाय ट्रेन रद होने की खबर सुनकर यात्री परेशान हो उठे। पर्यटन सीजन में दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र के वादियों की भ्रमण की शुरूआत ट्वाय ट्रेन से करना चाहते थे, लेकिन इसके रद होने से उनका सपना टूट गया, तथा स्टेशन पर ही रोष प्रकट किया। इस बारे में डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा बताया गया कि तकनीकी खामियों के चलते एनजेपी-दार्जिलिंग ट्वाय ट्रेन सेवा रद की गई थी। बताया गया दार्जिलिंग से एनजेपी के लिए ट्वाय ट्रेन सही समय से रवाना हुई। बताया गया कि बुधवार से दोनों तरफ की ट्वाय ट्रेन सेवा सामान्य रहेगी।