बस्ती कोतवाली पुलिस पर नाबालिग पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न का आरोप

बस्ती कोतवाली पुलिस पर नाबालिग पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न का आरोप

उप्र बस्ती जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसपी को पत्र देकर पुलिस पर फर्जी मुकदमा लिखने व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। करीब दस माह पुराने से इस प्रकरण में 30 मार्च 2023 को शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह जिला अस्पताल के पास चाय की दुकान चलाता है। आरोप है कि 27 जुलाई 2022 की शाम पुलिस की एक टीम उनके 13 वर्षीय बेटे को दुकान के पास से गाड़ी पर बैठाकर ले गई। फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर पैसा मांगा गया। उनके घर में घुसकर तलाशी भी ली गई। बेटे के नाबालिग होने का प्रमाण भी दिया, लेकिन पुलिस ने फाड़ दिया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस वाले नाराज हो गए और बेटे को बुरी तरह मारापीटा गया। उसके खिलाफ कोतवाली में चोरी व माल बरामदगी के दो मुकदमे दर्ज कर लिए। इसके बाद 9 नवंबर 2022 को कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई कर दी। गिरफ्तारी के दौरान उसके साथ अमानवीय व्यवहार का आरोप परिजनों ने लगाया है। उन्होंने जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। इस बारे में कोतवाली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के वक्त आरोपी ने अपनी उम्र बीस वर्ष बताई थी। उस पर दर्ज चोरी के मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर की कार्रवाई नियमानुसार की गई है। एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

Back to top button