गोण्डा में शार्ट सर्किट से नेशनल ड्रग स्टोर में लगी आग, डेढ़ करोड की दवाये जलकर राख
गोण्डा में शार्ट सर्किट से नेशनल ड्रग स्टोर में लगी आग, डेढ़ करोड की दवाये जलकर राख
घंटो की कडी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाडियो ने आग पर पाया काबू तबतक सबकुछ जलकर हो चुका था राख
गोण्डा।शहर के नेशनल ड्रग स्टोर रानी बाजार में श्रवण कुमार कसौधन के थोक दवा की दुकान में अचानक विद्युत के शार्ट सर्किट से आधी रात को लगी आग से करोडो रूपये की दवाये जलकर राख हो गयी है फायर ब्रिगेड की पांच गाडियो की कडी मशक्कत के घंटो बाद आग पर काबू मिल सका है।
शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाजार में स्थित नेशनल ड्रग हाउस दवा की दुकान श्रवण कुमार कसौधन काफी दिनो से कर रहे हैं ।दुकान पर न रहकर अपने आवास पर रहते है। बीती रात अचानक लगभग दो बजे दुकान की खिडकी से धुआं निकलते देख मोहल्ले के भगवती प्रसाद कसौधन ने दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी। दुकान मालिक तत्काल पहुंचकर डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी इस बीच आग काफी तेज हो चुकी थी। आग दुकान के तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी। फायर ब्रिगेड की गाडियो को आने मे पन्द्रह से बीस मिनट का समय लग गया। फायर ब्रिगेड की पहुंची पांच गाडियो की घंटो कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।गनीमत यह रहा की आगजनी के अगल बगल पूजन भंडार और राम कुमार जयसवाल दुकान की किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।शहर का रानी बाजार गोण्डा प्रमुख रूप व्यावसायिक केंद्र है होल सेल थोक के काफी व्यावसायी है।
पडोस के रहने वाले भगवती प्रसाद कसौधन की माने तो विद्युत पोल से आने केवल दुकान के अन्दर भ्रष्ट होने के चलते शार्ट सार्किट से आग लगी है।
दुकान मालिक श्रवण कुमार कसौधन ने बताया है आग से तीसरी मंजिल तक पहुंचने दुकान में रखे डेढ करोड की दवाये जलकर राख हो गयी है थोक की दुकान थी।