दस लाख रुपये के जेवर और 2 लाख 88 हजार 20 रुपये नकदी के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
दस लाख रुपये के जेवर और 2 लाख 88 हजार 20 रुपये नकदी के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह का थाना कोतवाली व एसओजी टीम ने खुलासा किया है। इस गैंग ने अप्रैल माह में मड़वानगर इलाके तीन घरों को गैंग ने निशाना बनाया था। टीम ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दस लाख रुपये के जेवर और 2 लाख 88 हजार 20 रुपये नकद बरामद किया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल शातिरों का पुराना कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। जांच में सामने आए तथ्यों व मुखबिर की सूचना पर कोतवाल शशांक शेखर राय व एसओजी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने मिल्लत नगर पीसीओ चौराहे के पास से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना अहमद खान निवासी रामपुर थाना मुण्डेरवा हालमुकाम जयपुरवा थाना कोतवाली है। उसके साथ गैंग में अल्ताफ निवासी ग्राम ऐनपुर थाना पैकोलिया हालमुकाम मिल्लतनगर नई आबादी थाना कोतवाली, शाहरुख निवासी बेलवाडाङी थाना कोतवाली और सेराज आलम निवासी बेलवाडाङी रफी नगर थाना कोतवाली शामिल हैं। चोरी का सामान आरोपी नईम निवासी लेड़ुआ महुआ थाना बखिरा संतकबीरनगर को बेचते थे। जबकि गिरफ्तार छठवां आरोपी रमेश निवासी ढोकलवाड़ी थाना खताऊ जनपद सतारा महाराष्ट्र हालमुकाम मंगल बाजार थाना बखिरा संतकबीरनगर सोने के आभूषण को गलाने का काम करता है। आरोपितों ने शहर में चोरी की तीन घटनाओं को कबूला है। खुलासा करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशांक शेखर राय ने किया।