Basti News:धूमधाम से शुरू हुआ नगर महोत्सव व शहीद मेला

Basti News:धूमधाम से शुरू हुआ नगर महोत्सव व शहीद मेला

उप्र बस्ती जिले में नगर महोत्सव एवं शहीद मेले का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। उन्होंने अमर शहीद राजा उदय प्रताप सिंह और स्वाधीनता सेनानी सरयू भगत निषाद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मेले में प्रदेश स्तरीय महिला कुश्ती, वालीबॉल और कबड्डी के रोमांचक मैच को देखने को भीड़ उमड़ी। सांसद ने नगर महोत्सव में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि नगर में हो रहे तेजी से विकास हो रहा है। विशिष्ट अतिथि एडीएम कमलेश चंद्र ने कहा कि नगर पंचायत को सरकार की योजनाओं से जोड़ कर विकसित बनाया जाएगा। नगर पंचायत की अध्यक्ष नीलम सिंह राना और कार्यक्रम संयोजक राना दिनेश प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद ने नपं की वेबसाइट का उद्घाटन किया। मैच का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा और अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने परिचय प्राप्त कर किया। 42 किलो भार वर्ग कुश्ती में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की कविता ने आजमगढ़ की शकुंतला गौड़ को चित किया। 50 किलो भार में बदला लेते हुए आजमगढ़ की सुगंधा पाल ने स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की साधना यादव को पराजित कर दिया। 53, 55, 57 और 65 किलोग्राम भार में गोरखपुर की अवंतिका सिंह, आजमगढ़ की सावरमती मौर्य, संध्या पाल आजमगढ़ और अंशिका यादव में जीत दर्ज किया।

Back to top button