गोण्डा में सपा प्रत्याशी का सफारी वाहन सीज 

गोण्डा में सपा प्रत्याशी का सफारी वाहन सीज

गोण्डा। एसएसटी व पुलिस की संयुक्त टीम ने सपा प्रत्याशी के वाहन को सीज कर दिया। इस दौरान कोतवाली में गहमागहमी का माहौल रहा। सपा प्रत्याशी के पति ने पुलिस पर एक तरफा कर्रवाई का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी से करनैलगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रजिया खातून के कार्यालय के सामने खड़े उनके पति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन के सफारी गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गुरुवार शाम को तब की जब वह नगर में वोट मांग रहे थे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि समाजवादी प्रत्याशी के ख़िलाफ़ जबरन कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ज़बरदस्ती वाहन उठा ले गई व बिना किसी दोष के सीज कर दिया। स्थानीय पुलिस पूर्ण रूप से सत्ताधारी दल के इशारे पर कार्य कर रही है।

कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है। सपा प्रत्याशी के पति बिना अनुमति के वाहन से प्रचार प्रसार कर आदर्श अचार सहिंता का उल्लंघन कर रहे थे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन का अनुमति पत्र मांगा गया जो वे नहीं दिखा सके जिस पर वाहन को सीज कर विधिक कार्यवाही की गई है।

Back to top button