गांव-गरीबों पर केंद्रित बजट, लाभ गरीबों तक पहुंचे: राजभर
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट गांव-गरीबों पर केंद्रित नजर आ रहा है। इस बजट के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा जताई है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने कहा है कि बजट में गरीबों को अनाज योजना को जारी रखने, पीएम आवास के मद में अधिक आवंटन का लाभ ग्रामीण गरीबों को अधिक मिलेगा। ओडीओपी के लिए सभी राज्यों में खुलने से भी गरीब बुनकरों व शिल्पियों की स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। आयकर स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को भी थोड़ी राहत मिलेगी।