डबल इंजन सरकार में तीसरा इंजन जोड़कर बढ़ाएं विकास की रफ़्तार : एके शर्मा

मंत्री एके शर्मा ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया जनसम्पर्क

 

वाराणसी। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा जी ने वाराणसी में चुनावी जनसंपर्क सभा में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनता से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील की। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने सुसुवाही से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल जी और सीरगोवर्धनपुर (डाफी) वार्ड नं.23 में पार्षद प्रत्याशी गीता सिंह जी की जनसम्पर्क सभा में उपस्थित होकर उनके पक्ष में प्रचार किया।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने रविवार को वाराणसी में आयोजित चुनावी जनसम्पर्क सभा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान मंत्री श्री एके शर्मा सुसुवाही से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल द्वारा आयोजित चुनावी जनसंपर्क सभा में कार्यकर्ताओं एवं जनता से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील की। मंत्री जी ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इतना काम हुआ कि पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है। प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी का बहुत कम समय में जो कायाकल्प किया है, उसके हम सभी साक्षी हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्वयं झाड़ू पकड़कर गलियों और घाटों पर सफाई कार्य किया है। मंत्री श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की करीब 240 ऐसी नगर पालिका और नगर पंचायतें हैं जिनमें नवविस्तारित क्षेत्र शामिल हुए हैं, वाराणसी में भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो गाँव से नगर बन रहे हैं। इन विस्तारित क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने और नगरीय सुविधाओं से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के लिए बजट में हमने पहले ही करीब 600 करोड़ का प्रावधान किया और इस साल भी बजट आवंटित किया है। मंत्री श्री शर्मा ने जनसम्पर्क सभा में मौजूद कार्यकर्ता और जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाकर डबल इंजन सरकार में तीसरा इंजन जोड़कर विकास की रफ़्तार को बढ़ाने में सहयोग करें।

मंत्री श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार तेज गति से विकास कार्य कर रही है, उसी तरह से निकायों में भी भारतीय जनता पार्टी की तीसरी इंजन लगनी अत्यंत आवश्यक है, जिसके द्वारा केंद्र से चलकर राज्य और राज्य से चलकर निकायों तक हर एक सरकारी योजनाएं आसानी से भाजपा के उम्मीदवारों के माध्यम से जनता के बीच पहुंच सके। इसलिए हमारी वाराणसी की जनता से एक भावात्मक अपील है कि विकास की गति को और रफ्तार देने के लिए आप अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी के झोली में जरूर डालें, जिससे आपके निकाय में भारतीय जनता पार्टी का एक तीसरा इंजन जुड़ सके और प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास के जो सपने हैं उसको हमारी पार्टी अच्छे ढंग से जमीन पर उतार सके। वहीं, वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर (डाफी) वार्ड नं.23 में पार्षद प्रत्याशी गीता सिंह जी के चुनावी जनसभा कार्यक्रम मंत्री श्री एके शर्मा जी पहुंचे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने जनता से वाराणसी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने के अपील की।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक सुसुवाही संतोष शर्मा जी, वार्ड नंबर 33 करौंदी पार्षद प्रत्याशी श्याम भूषण शर्मा उर्फ पिंटू जी, समस्त कार्यकर्ता गण एवं जनता भी मौजूद रही।

Back to top button