संतकबीरनगर में बोले सीएम योगी: वो युवाओं को देते थे तमंचा, हम दे रहे हैं टेबलेट

संतकबीरनगर में बोले सीएम योगी: वो युवाओं को देते थे तमंचा, हम दे रहे हैं टेबलेट
मगहर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संतकबीर के आगमन से पूर्व मगहर उसर भूमि के रूप जानी जाती थी, कबीर जी ने यह धारणा ही बदल दी। डबल इंजन की सरकार ने कबीर स्थली पर एकेडमी बनाई। शोध कार्य शुरू कराए। विकास की गति तेज हुई। छह साल पहले आमी प्रदूषित थी, पालतू पशु इसका पानी पीने से मर जाते थे, लेकिन अब आमी स्वच्छ व निर्मल और अविरल हो गई है।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा में कहा कि स्मार्ट व सेफ सिटी के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। सरकार ने व्यापारियों के हित में कई कदम उठाएं हैं। व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाकर 10 लाख तक के बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई है। पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपये के ऋण की व्यवस्था की।उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में तमंचा का जोर था। भाजपा सरकार आने के बाद युवाओं को टेबलेट दिया जा रहा है। इसके तहत दो करोड़ टेबलेट देने का लक्ष्य है, जिसमें से 20 लाख टेबलेट का वितरण किया जा चुका है। आगे भी टेबलेट वितरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल उठा रहा है कि मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में वोट मांगने के लिए जा रहे है। यह इसलिए हो रहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार शहरी विकास के लिए जो धन उपलब्ध करा रही है, उसका सही इस्तेमाल हो। यह देखना जरूरी है।समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी विशेष के लोग व्यापारियों से रंगदारी मांगते थे, लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं है कि वह व्यापारियों सहित आम जनमानस पर रौब गांठ सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने 70 साल तक राज किया, लेकिन कहीं विकास नहीं दिखाई दिया। आखिर विकास के लिए मिलने वाला धन कहां चला गया। यह पर मंथन करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि रेलवे हो या फिर हाइवें हर जगह तेजी से काम हो रहा है। पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे जिले से होकर गुजर रही है, इसका लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की स्थिति एक है, जिससे गरीब कल्याण की योजनाएं सही ढंग से संचालित हो रही है। मुंडेरवा चीनी मिल जो बंद थी, वहां नहीं शुगर मिल बनाकर पेराई शुरू कराया गया। छह साल में 54 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया गया। दो करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ तो एक करोड़ 75 लाख गरीबों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। दीपावली व होली पर उज्ज्वला गैैस कनेक्शनधारियों को फ्री सिलेंडर दिए जाने की व्यवस्था की गई है।

मगहर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संतकबीर के आगमन से पूर्व मगहर उसर भूमि के रूप जानी जाती थी, कबीर जी ने यह धारणा ही बदल दी। डबल इंजन की सरकार ने कबीर स्थली पर एकेडमी बनाई। शोध कार्य शुरू कराए। विकास की गति तेज हुई। छह साल पहले आमी प्रदूषित थी, पालतू पशु इसका पानी पीने से मर जाते थे, लेकिन अब आमी स्वच्छ व निर्मल और अविरल हो गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि सुधरी है, विश्वास बढ़ा है। इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद, सांसद प्रवीण निषाद, सदर विधायक अंकुरराज तिवारी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, श्याम सुंदर वर्मा आदि ने संबोधित किया।

Back to top button