अयोध्या में रामायण मेला 5 से, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
अयोध्या : सरयू तट पर आयोजित होने वाले 43वें रामायण मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस वर्ष रामायण मेला 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा। रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष मिश्र ने बताया कि रामायण मेला का उद्घाटन सीएम योगी करेंगे। उन्होंने बताया कि इस साल दिन में 11 बजे से 1 बजे तक अवध क्षेत्र की रामलीलाओं का मंचन होगा। 2 बजे से 6 बजे तक प्रवचन व शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश का संस्कृति विभाग कर रहा है। प्रवचन के कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी स्वामी राम दिनेशाचार्य को सौंपी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते है कि रामलीला मे प्रभु राम के चरित्र पर गंभीर प्रवचन के आयोजन किए जाएं। अनवरत रामलीला की रामलीला मंडलियां राम कथा पार्क के मंच पर रामलीला का मंचन करेंगी । जिसका आयोजन संस्कृति विभाग व अंतरराष्ट्रीय अयोध्या शोध संस्थान के संयुक्त संयोजन मे होगा। रामायण मेला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। सीएम ने समिति के सभी सदस्यों का अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया एवं रामायण मेला के विस्तार को लेकर कई पहलुओं पर विशेष चर्चा की।
इस मौके पे समिति के संरक्षक जगतगुरु राम दिनेशाचार्य महाराज, महंत अवधेश दास महाराज (बड़ा भक्तमाल), महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा , रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष कुमार मिश्र ने सीएम से मिलकर 5 दिसंबर 2024 को आरंभ हो रहे 4 दिवसीय रामायण मेला के कार्यक्रमों बारे में जानकारी दी।