बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में आपस में भिड़े सभासद प्रत्याशी

बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में आपस में भिड़े सभासद प्रत्याशी

उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका परिषद के किसान इंटर कॉलेज बूथ पर सभासद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। यह भिड़ंत दो बार हुई। तीसरी बार काफी संख्या में लोग आमने-सामने होने वाले थे कि पुलिस ने सख्ती बरतकर दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया। अब मामला कोतवाली पहुंचा है, जहां पर दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी में हैं।
कंपनी बाग वार्ड से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सोनू पांडेय और उनके समर्थक सपा प्रत्याशी सरदार सनम सिंह पर आरोप लगा रहे थे कि वह फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। शिकायत थी कि सनम सिंह के एक समर्थक कई लोगों के फर्जी आधार कार्ड अपनी जेब में रखे हैं और बदल-बदल कर लोग मतदान करने आ रहे हैं। आरोप है कि विरोध से नाराज सनम सिंह व उनके सहयोगियों ने उस समय भाजपा प्रत्याशी सोनू पांडेय को पिटाई के लिए दौड़ा लिया, जब वह किसी काम से कॉलेज गेट से बाहर निकल रहे थे। बताते हैं कि सोनू पांडेय किसी तरह वहां से भाग कर निकल गए। बूथ के बाहर कुछ देर बाद उस समय मारपीट हो गई, जब पुराना डाकखाना स्थित एक वृद्ध महिला मतदान कर लौट रही थी और उसको घर छोड़ने की बात पर सनम सिंह उसके पास पहुंच गए। इसी दौरान सोनू पांडेय समर्थकों ने सनम सिंह पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। आरोप है कि इसी दौरान पीयूष सचदेवा की जेब पर हाथ डाला तो उनकी जेब से काफी संख्या में आधार कार्ड गिरा। फिर दोनों पक्षों ने ईंट-डंडे उठा लिए, लेकिन सोनू पांडेय के समर्थक भारी पड़े। आरोप है कि समर्थकों ने सपा प्रत्याशी सनम सिंह, उनके समर्थक पीयूष सचदेवा और पीयूष के पिता विक्की सरदार की पिटाई कर दी। विक्की सरदार के पैर में कई जगहों पर चोटें लगी हैं। पीयूष सचदेवा के कपड़े फट गए। मारपीट की सूचना पर एएसपी, कोतवाल व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीसरी बार सनम सिंह और सोनू पांडेय के समर्थक जुटने लगे। काफी संख्या में दोनों तरफ से लोगों का जमावड़ा होने लगा।

Back to top button