एमडीएम के खाद्यान के जांच में मिली गड़बडी मुकदमा दर्ज करने का आदेश

एमडीएम के खाद्यान के जांच में मिली गड़बडी मुकदमा दर्ज करने का आदेश

उप्र बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के संत कबीर शंकर दास इंटरमीडिएट कालेज मोहम्मदनगर से एमडीएम के खाद्यान की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है। रविवार की देर रात गांव के कुछ लोगो ने विद्यालय गेट से राशन लेकर जा रहे ट्रैक्टर- ट्राली को गेट के सामने ही रोक लिया। डायल 112 व असनहरा चौकी पुलिस को बुलाकर एसडीएम गिरीश कुमार झा को सूचना देकर कार्रवाई कराने की मांग की। पुलिस ने राशन को कब्जे मे लेकर थाने पहुंचा दिया । एसडीएम के निर्देश पर मामले की जांच के लिए सोमवार की सुबह पूर्तिनिरीक्षक भानपुर कुलभूषण श्रीवास्तव व बीईओ रामनगर नीरज सिंह चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल मोहम्मदनगर विद्यालय पहुंचे। जहां पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार की ओर से विद्यालय को उपलब्ध कराये गये राशन के अभिलेखों की जांच की, जिसमे 17 मार्च 22को 23.51 क्विंटल गेहूं व 50 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया था। जिसे प्रधानाचार्य ने अपने हस्ताक्षर से प्राप्त किया है। वहीं बीईओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय मे मौजूद मिले खाद्यान की तौल कराकर अभिलेखो की जांच की गई जिसमें खाद्यान भी कम पाया गया है। और अभिलेख भी अपडेट नहीं मिले है। सीसीटीवी कैमरा से हुई जांच में रविवार को स्कूल बंद पाया गया है, जबकि प्रधानाचार्य इंद्र बहादुर की ओर से प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है कि एमडीएम सबंधी सभी कार्य खाद्यान्न प्राप्ति व वितरण उनकी ओर से किया जाता है। बीईओ ने बताया कि प्रधानाचार्य के विरूद्व अभियोग दर्ज कराया जाएगा। वही प्रभारी निरीक्षक सोनहा रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों मे कुल 37 बोरी राशन जिसमे जिसमे चावल व गेहूं ट्राली ट्रेक्टर सहित पकड कर थाने मे दाखिल किया गया है।पूर्ति व शिक्षा विभाग अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उच्चाधिकारियो के दिशा-निर्देश व संबधित विभाग से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई सुनिश्चत करायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button