जालौन में सिपाही की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया

 

लखनऊ। जालौन में सिपाही की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया। गौरतलब है जिले के उरई शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को देर रात हाईवे पर ड्यूटी मे तैनात एक सिपाही की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस हाइवे पर ढाबों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों की खोजबीन में जुटी थी।


सिपाही भेदजीत सिंह उरई कोतवाली की हाईवे स्थित पुलिस चौकी के समीप ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान रात करीब 1.30 बजे बाइक सवार बदमाश वहां से गुजरे। सिपाही भेदजीत ने बदमाशों को रोकने के लिए बाइक की तरफ टार्च मारी, लेकिन बदमाशों ने बाइक रोकने के बजाय सिपाही की तरफ फायर कर दिया। सिपाही भेदजीत ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया। जिस पर बदमाशों ने सिपाही को निशाना बनाते हुए चार फायर दाग दिए। गोलियां लगते ही सिपाही लहूलुहान होकर गिर गया। कुछ देर तडपने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ पड़े सिपाही भेदजीत को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी जालौन डा. ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली के हाईवे चौकी पर तैनात सिपाही भेदजीत की गोली मारकर हत्या की गई है। प्रभारंभिक जांच में जो बात सामने आयी है, उसके तहत बाइक पर दो बदमाश सवार थे।उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हाईवे पर होटलऔर ढाबों पर लगे सीसीटीबी कैमरों के फुटेज के बाद इन बदमाशों की पहचान होने के बाद पुलिस पकड़ने के लिए रविवार को पीछा कर रही थी तो फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश मारे गए।

Back to top button