सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

उप्र बस्ती जिले में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सोमवार को सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें पेंटिंग, मेहंदी, ब्यूटीशियन ,स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग डांसिंग योग आदि कई सारे क्रियाकलापों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्कूल के छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ का प्रतिभाग कर रहे हैं। दिल्ली से आई कथक नृत्यांगना मौसमी ने नृत्य के भिन्न-भिन्न अवस्थाओं व उनके महत्व के बारे मे बताया गया। इसमें अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में बच्चों की प्रतिभाओ मे निखार आयेगा। डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य कलाओं का भी महत्व शिक्षा के ही समान है यदि हम अपने बच्चे का सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं तो ऐसी कोशिशों के माध्यम से हम अपने बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं मे निखार ला सकते है। सभी बच्चों को ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को मनोरंजन के साथ-साथ सदुपयोग भी करें यही मेरी सभी बच्चों से अपेक्षा है l इस दौरान प्रबंधक राहुल सिंह, सनप्रीत, राजकुमार, सौरभ, नसीरुद्दीन अंसारी, रियाज सुकति, स्टेफी, लेगमीत लक्ष्मी बीना, अमिता, शिवांगी, अंजली श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Back to top button