एक दूसरे के सहयोग से जिले का विकास का लक्ष्य, समय से पूरा हो कार्य-सांसद

 एक दूसरे के सहयोग से जिले का विकास का लक्ष्य, समय से पूरा हो कार्य-सांसद

उप्र बस्ती जिले में जनहित में समय से कार्य पूर्ण करने के लिए सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिले का विकास सभी का लक्ष्य है। एक दूसरे का सहयोग करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया है। सांसद मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि आठ वर्ष में जिले में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। सुविधाएं बढी हैं। 9.45 करोड़ की लागत से गोटवा से हडिया चौराहे तक प्रथम चरण में रिंगरोड स्वीकृत हो गयी है। चौरासी कोसी परिक्रमा के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू हो गया है, अमहट घाट पर दोनों तरफ घाट बनाने की योजना है। एक नया सर्किट हाउस भी बनाया जाएगा।
सांसद ने कहा कि जिले में खेल को बढावा देने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। निर्देश दिया कि जलजीवन मिशन में बिना तकनीकी जानकारी के कार्य कर रहे पेटी कांट्रैक्टर को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल पर 50 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है, इसके भुगतान की कार्रवाई की जाए। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में विकास संबंधी क्षति का आकलन करने के लिए एक समिति गठित की जाए। विधायक रूधौली राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए सीएमओ कार्यालय से रिपोर्ट लगाने में तेजी लायी जाए।

विधायक सदर महेन्द्र यादव ने कहा कि डेंगू के इलाज के लिए मेडिकल कालेज में पर्याप्त दवा उपलब्ध न होने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। विधायक महादेवा दूधराम ने कहा कि अइलिया गांव में नवनिर्मित सड़क उखड गयी है। सांसद ने पीडब्ल्यूडी को इसे ठीक कराने तथा संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिया।

एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि किसानों को खाद की दिक्कत हो रही है, इसके वितरण की व्यवस्था सुचारू ढंग से करायी जाए। प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह ने कहा कि वाल्टरगंज- बभनान रोड की चौड़ीकरण किया गया है परन्तु खंभे नहीं हटाये गये है, जिससे दुर्घटनाए हो रही हैं।

डीएम प्रियंका निरंजन ने सभी का स्वागत किया।

बैठक का संचालन परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुलाब चन्द्र सोनकर, फूलचन्द्र श्रीवास्तव, एमएलसी प्रतिनिधि राकेश सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार दूबे, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button