शासन के मंशारूप काम करें अधिकारी: नवागत देवीपाटन मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा

शासन के मंशारूप काम करें अधिकारी नवागत मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा

 

पदभार ग्रहण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

गोण्डा। बस्ती मंडल से स्थानांतरित होकर गोण्डा आये मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने बुधवार को गोंडा आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आयुक्त सभागार में मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के बारें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचे और शासन के मंशारूप काम करें और जनता तक योजनाओं का लाभ पंहुचायें। कार्यप्रणाली को  बेहतर बनाकर बेहतर परिणाम दें।

Back to top button