जीवन के लिये जल महत्वपूर्ण, इसे बचाएं: स्वतंत्र देव सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति कैबिनेट मंत्री ने अविरल जल अभियान का किया शुभारंभ

बांदा। अविरल जल अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर जल ही जीवन है और उसका हमारे जीवन में सबसे अधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि बांदा की हर बूंद, बांदा के नाम पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा चलाया गया अभियान बहुत ही सराहनीय है, जिस पर सभी ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, जनप्रतिनिधियों के प्रबल सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गॉव का विकास तब ही होगा, जब ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव गॉव के लिए कार्य करेगें। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन पर 60 नदियों को पुनर्जीविति करने का कार्य शासन द्वारा किया गया है, जो बहुत ही सफल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासों से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश में 01 करोड़ 12 लाख लोगों को कनेक्शन दिया गया है, ताकि सभी को शुद्ध पेयजल मिल सके और लोग स्वस्थ्य रह सकें। बुन्देलखण्ड में चेक डैम, तालाबों के प्रयासों से लोग विकास की ओर बढ रहे हैं तथा जल स्तर में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती ने पंचसार योजना चलायी थी, जो बहुत ही अच्छी योजना थी। जल संचयन के लिए यह एक बहुत ही अच्छा कार्य है कि सभी लोग यह संकल्प लें कि वह प्रतिदिन एक लोटा पानी बचायेंगे तथा घर का पानी बर्बाद न होने दें, घर पर ही जल संचयन का कार्य करें। सांसद बांदा-चित्रकूट आरकेे सिंह पटेल ने कहा कि घरती का पानी, घर का पानी एकत्र करनेे का कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है, ताकि जल का किसी प्रकार अपव्यय न हो सके। सांसद महोबा-हमीरपुर-तिन्दवरी पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल ने कहा कि अविरल जल अभियाान बहुत ही सराहनीय अभियान है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रयासोें से प्रदेश में योजनाओं की भरमार है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अविरल अभियान शुुभारम्भ के अवसर पर कहा कि इस अभियान में सभी लगकर इसको सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी जनता सबसे पहले इसको अपने-अपने घरों से ही लागू करें तथा सभी यह संकल्प लें कि पानी की फिजूल खर्ची में पूर्णतः रोक लगायी जाए। गॉव या शहर को पानी को प्रत्येेक दशा में अपव्यय से बचाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए और जल को संरक्षित किया जाए।
जिला अध्यक्ष भाजपा बांदा संजय सिंह ने कहा कि अविरल जल अभियान को सफल बनाने मेें सभी जनपद वासी अपना पूरा सहयोग करें। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह ने कहा कि पूरे मण्डल में पानी की एक-एक बूंद को संरक्षित करना है तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाना है कि पानी का अपव्यय किसी भी दशा में न हो। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा बांदा को पानीदार बनाने के लिए अविरल जल अभियान का शुुभारम्भ किया गया है, जिससे बांदा की हर बूंद बांदा के नाम संरक्षित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी वेद र्प्रकाश मौर्य ने कहा कि रिचार्ज पिट के माध्यम से बहते पानी को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जा रहा है। जल के दोहन को समय सेे बचाना है। 4690 सोक पिट निर्माण का कार्य ग्राम पंचायतों में चल रहा है, वर्षा के पूर्व तक इस कार्य कोे पूरा कर पानी को बचाना है। खेत-तालाब योजना का लाभ किसान भाई ले सकते हैं।