जागरूकता के संकल्प के साथ हुआ समापन यातायात माह
जागरूकता के संकल्प के साथ हुआ समापन यातायात माह
उप्र बस्ती जिले में पूरे नवंबर भर चलाए गए यातायात जागरूकता माह का मंगलवार को पं. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में में समापन किया गया। इस दौरान मौजूद सभी को हर दिन की जागरूकता का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए यातायात जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में यातायात माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के साथ व्यापारियों व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में कमिश्नर ने कहा कि अधिकारियों के वाहन चालक बिना आवश्कता के हूटर बजाते हैं। कहीं भी जगह मिलते ही गाड़ी को लेकर आगे बढ़ने के लिए यातायात नियम भी तोड़ देते हैं। ऐसा कतई नहीं होना चाहिए। कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण है। बच्चों को स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनने की सलाह दी। साथ ही अपने अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति सचेत करने की नसीहत दी।
डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात माह की सार्थकता हर दिन की जागरूकता के साथ ही साकार होगी। इस माह का मकसद सभी लोगों को अपने साथ जोड़कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। लोगों की ओर से यातायात को और सुगम बनाने के लिए दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा। अधिक हादसों वाले स्थानों को ब्लैक स्पाट के तौर पर चिन्हित कर उन पर हादसों से बचने के लिए जरूरी संसाधनों की व्यवस्था की कराई जाएगी। यातायात माह के समापन अवसर पर जीजीआइसी, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज, उर्मिला एजुकेशन एकेडमी, जीवीएम, यूनीक साइंस एकेडमी, इंडियन पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह, पुलिस लाइंस के आरआई, एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह, कोतवाल शशांक शेखर राय, एसओ पुरानी बस्ती प्रदीप कुमार सिंह के अलावा वाहन चालान करने में प्रथम स्थान हासिल करने वाले चौकी प्रभारी असनहरा मनीष जायसवाल, द्वितीय रहे चौकी प्रभारी गांधीनगर जितेन्द्र सिंह और तीसरे स्थान पर रहीं थाना प्रभारी महिला थाना भाग्यवती पांडेय को सम्मानित किया गया। व्यापारी अभिषेक गुप्ता, राजन गुप्ता, जगदीश अग्रहरि, प्रभुजीत सिंह, संतोष सिंह, विनय शुक्ला, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य नीलम सिंह समेत अन्य वर्ग के लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।