बस्ती जिले में पहली बार डा.रूप गांगुली ने किया मुंह के कैंसर का सफल आपरेशन

बस्ती जिले में पहली बार डा.रूप गांगुली ने किया मुंह के कैंसर का सफल आपरेशन

उप्र बस्ती जिले में मुंह के कैंसर से पीड़ित दर्द से तड़पती अम्बेडकर नगर की निवासी शाबीरा को शंकुस कैंसर हास्पिटल के डा.रूप गांगुली ने एस्कल बेस सर्जरी कर बीमारी से निजात दिलाई। यह जिले में यह पहली बार मुंह के कैंसर का आपरेशन हुआ है। पीड़ित महिला मुंख के घाव से काफी परेशान थी। शंकुस कैंसर हास्पिटल मे उसका सफल आपरेशन हुआ। पीड़ित के स्वस्थ्य होने पर उसको अस्पताल से रिलीव कर दिया गया है।

 

सर्जन डा.रूप गांगुली

सर्जन डा.रूप गांगुली ने बताया कि अम्बेडकरनगर की शबीरा जिसकी उम्र 76 वर्ष थी। वह मुंह के कैंसर हो गया था। वह बड़े शहर के कई हास्पिटल में दिखायी थी। लेकिन कोई लाभ न मिल। उसको जिले के शंकुस कैंसर हास्पिटल के बारे में जानकारी होने पर उसके परिजनों ने 17 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया था।

उन्होंने बताया कि मरीज की उम्र 76 वर्ष होने के कारण आपरेशन ज्यादा प्रकाशन रखना पड़ा क्योकि घाव मुंह से गर्दन तक फैल चुका था। जिसे आपरेशन करके ‌ निकाल दिया गया। अब वह ठीक है। मरीज के पास आयुष्मान कार्ड होने के कारण बहुत कम खर्चे में उसका सफल इलाज हो गया। जिले में पहली बार मुंह के कैंसर सर्जरी का यह पहला मामला है। इससे पहले जिले में इस तरह की कोई सर्जरी नहीं हुई है। ऑपरेशन में डा.रूप गांगुली के साथ डा.आलोक तिवारी, डा.गौरव पल्ली शामिल रहे।

शाबीरा

 

Back to top button