बोलेरो और बाइक की टक्कर से मासूम समेत दो लोगों की मौत बाइक जलकर राख

बोलेरो और बाइक की टक्कर से मासूम समेत दो लोगों की मौत बाइक जलकर राख

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज पांडूलघाट मार्ग पर बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति और चार साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक को सीएससी कप्तानगंज पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाइक चालक ने भी दम तोड़ दिया। मृतक हर्रैया थाना क्षेत्र के शेरवानी गांव का रहने वाला था, जबकि मासूम कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया गांव का था। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज पंडूलघाट मार्ग पर बैहार गांव के सामने 7.45 की बताई जा रही है। हर्रैया थाना क्षेत्र के सेरवाडीह गांव निवासी अरविंद कुमार (46) पुत्र अमृतलाल अपने भतीजे सचिन कुमार के साथ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया गांव अपने रिश्तेदारी में आए थे। वहां पर एक शादी समारोह में भाग लिए थे। कप्तानगंज के बैहार गांव के रिश्तेदार के चार वर्षीय लड़के कार्तिक पुत्र सुनील कुमार को बाइक से लेकर सामान खरीदने जा रहे थे कि तेज रफ्तार बोलेरो ने ठोकर मार दिया। बाइक चला रहे अरविंद और मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद सचिन दूर जा गिरा। हादसे में बाइक में आग लग गई । कार्तिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अरविंद ने सीएचसी कप्तानगंज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सचिन को मामूली चोटें आई थी। सूचना पर सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान भी मौके पर पहुंचे। एसओ कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया कि बोलेरो पकड़ी गई है। शव को पीएम को भेजा जा रहा है

Back to top button