कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर राम जानकी मार्ग पर लगाया जाम

कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर राम जानकी मार्ग पर लगाया जाम

 

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाने के अगौना में पांच दिन पहले हुई मारपीट में घायल की मौत के मामले में आक्रोशित लोगों ने बुधवार शाम को राम जानकी मार्ग को जाम कर दिया। परिवार के लोग मांग करने लगे कि जिस तालाब की जमीन को लेकर विवाद हुआ,उस पर अतिक्रमण को खाली कराया जाए। साथ ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी, आवासीय जमीन, आवास, राशन कार्ड व आर्थिक सहायता सहित अन्य मांग करने लगे। एसडीएम सदर विनोद क‌ुमार पांडेय व सीओ कलवारी के पहुंचकर लिखित आश्वासन देने के बाद वह लोग शव लेकर अं‌तिम संस्कार के लिए गए। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक राम जानकी मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

बता दें कि अगौना निवासी 35 वर्षीय बबलू को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने 27 मई की रात लगभग 10:00 बजे मारपीट कर घायल कर दिया था। आरोप है कि मरा समझकर वहां से भाग गए थे। परिवार के लोग बबलू को इलाज के लिए राम जानकी मार्ग कलवारी में स्थित सीएससी बहादुरपुर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां भी इलाज से स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। 28 मई को सुबह गोरखपुर में भी स्थिति में सुधार न होने पर लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

प्रकरण में मृतक के भाई दिलीप की तहरीर पर पुलिस ने सुंदेश, रोहित, सुभाष, रामसुमेर, राजकुमार मंजुल, सुनील, अखिलेश व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत किया था। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था।

बुधवार को दोपहर बाद शव अगौना पहुंचते ही बांस-बल्ली रखकर आक्रोशित लोगों ने रामजानकी मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर थानेदार आलोक कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जाम समाप्त कराने का प्रयास किया। मगर उच्चाधिकारियों को बुलाने की बात पर वह लोग अड़े रहे। शाम करीब छह बजे रास्ते पर आवागमन फिर से बहाल हो सका। सीओ ने बताया कि मुकदमे में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम सदर ने बताया कि अक्टूबर 2021 में तालाब की जमीन पर 15 सी की कार्रवाही की गई थी। तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

Back to top button