बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह सहित 14 का दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया बयान
गोंडा। रविवार शाम नवाबगंज के विश्नोहरपुर बृजभूषण शरण सिंह के पैतृक गांव मे एस आईटीआई दिल्ली पुलिस पहुंच कर सांसद से पूंछतांछ करते हुए 14 लोगों के बयान जुटाते हुए आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर नाम पता दिल्ली पुलिस ने जुटाए। रविवार की शाम 3 घन्टे तक एसआईटी टीम ने की पूंछतांछ की है इस बीच नन्दनी नगर मे बने अखाडे मे पहुंच कर पहलवानो से भी दिल्ली पुलिस ने पूंछतांछ की है पूंछतांछ के बाद सोमवार को कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण दिल्ली पहुँचे।दिल्ली पुलिस के बुलावे पर पहुंचे बृजभूषण अपने दिल्ली आवास पर मौजूद सांसद बृजभूषण। आज दिल्ली पुलिस सांसद से कर सकती है पूंछताछ।