विश्व हिंदू परिषद से शुरू कराया ध्वस्त रामजानकी मंदिर का निर्माण
विश्व हिंदू परिषद से शुरू कराया ध्वस्त रामजानकी मंदिर का निर्माण
आईजी और एसपी ने धरनारत कार्यकर्ताओं से मिलकर दिया कार्रवाई का आश्वासन
उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार स्थित रामजानकी मंदिर ध्वस्त किए जाने का विश्व हिंदू परिषद विरोध कर रहा है। परिषद ने शनिवार से मंदिर का पुनर्निर्माण भी शुरू कर दिया है, लेकिन दाेषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पदाधिकारी व कार्यकर्ता अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं। आईजी आरके भारद्वाज और एसपी धरना स्थल पर पहुंचकर परिषद के कार्यकर्ताओं से वार्ता की। आईजी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल ने बताया कि भूमाफियो ने जिस मंदिर को ध्वस्त किए है उसका का इतिहास काफी पुराना है। मंदिर को ढहाकर जन भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया है। सब कुछ जानकार भी प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा हुआ है। एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित करने का आश्वासन दिया था लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोषियों पर न तो रिपोर्ट दर्ज कराई गई और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक बड़े समुदाय के स्वाभिमान के प्रतीक को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास कभी फलीभूत नहीं होने दिया जाएगा। मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है, दोषियों को सजा दिलाए बिना विश्व हिंदु परिषद चैन से नहीं बैठेगा। मौके पर धर्मेंद्र चौरसिया, नीरज कसौधन, मनमोहन तिवारी, रविंद्र कश्यप, संजय अग्रहरी, सुनील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, कौशल, विक्की, नंद किशोर कसौधन आदि मौजूद रहे।