मोदी पीएम न होते तो देश के हालात पाक जैसे हो जाते : एके शर्मा
मोदी पीएम न होते तो देश के हालात पाक जैसे हो जाते : एके शर्मा
लखीमपुर खीरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 09 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा एवं मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार शर्मा, कैबिनेट मंत्री, नगर विकास एवं उर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जनसभा विलोबी मेमोरियल प्रांगण में आयोजित की । क शुभारम्भ अजय टैनी, अरविन्द कुमार शर्मा नगर विकास मंत्री ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिनके सर पर छत नहीं थी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करते हुए छत दी एवं ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों से लोगों को लाभान्वित किया। आज हम विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बन करके उभरे है। अगर मोदी प्रधानमंत्री न होते तो देश के हालात पाकिस्तान जैसे हो जाते।
केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि एक समय था जब 2014 का लोकसभा चुनाव पूरे देश में हुआ था ।पूरे देश में हताशा और निराशा का वातावरण बीत रहा था। जबकि 2004 से 2014 के बीच में हमारे देश में एक ऐसी सरकार रही थी जिसने न केवल विकास की गति को मन्द किया था उसकी पहचान जब भी होती थी तो भ्रष्टाचार से होती थी। लोगों के मन में इस तरह की बातें थी कि कैसे ये देश चलेगा कि कैसे ये देश आगे बढ़ेगा और जो लोकसभा का चुनाव हो रहा था तो भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र मोदी को अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया। जैसे ही उनको प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया गया तभी लोगों ने कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे देश में बनाने का कार्य किया। जब यह सरकार बनी तो देश की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी देश में 67 साल बीत जाने के बाद भी आम लोगों की सामान्य जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही थी। आम लोगों के पास घर नहीं थे स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी अस्पतालों में सही से इलाज नहीं होता था। हमारे प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का जो मार्गदर्शन है वो राष्ट्रीय है उसी को आधार बना करके उन्होंने काम करना शुरू किया लक्ष्यों को तय किया लक्ष्यों को तय करने के लिए रास्तों पर सर्वे किया, योजनाएं बनाई, विकास के लिए माहौल तैयार हो इसके लिए समयबद्ध तरीके से लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके इसके लिए उन्होंने कठिन परिश्रम को आधार बनाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, एम0एल0सी0 अनूप गुप्ता , विधायक योगेश वर्मा , विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी , विधायक गोला गोकर्णनाथ अमन गिरि , विधायक पलियाकलां रोमी साहनी , विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, आशू मिश्रा जिला महामंत्री, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनीत मनार , ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़ विश्वनाथ सिंह , पवन गुप्ता ब्लाक प्रमुख नकहा, बीना राज ब्लाक प्रमुख बेहजम, के0बी0 गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पलिया, विजय शुक्ला ‘रिंकू’ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ, कीर्ति महेश्वरी अध्यक्ष नगर पंचायत मैलानी, बद्री प्रसाद मौर्य अध्यक्ष नगर पंचायत निघासन, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र त्रिपाठी ‘जीतू’ एड0, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना लाल अवस्थी, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह, किरन अग्रवाल,कुलभूषण सिंह, रश्मि गुप्ता,रचना शुक्ला,अभिषेक सिंह, मंजुलता श्रीवास्तव,प्रवीण भार्गव, कन्हैया गुप्ता, शत्रोहन लाल तिवारी उर्फ भैया लाल, अटल बिहारी बाजपेई, वीरपाल मिश्रा, आचार्य अनूप मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।