मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए शव लेकर गौर थाने का घेराव

मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए शव लेकर गौर थाने का घेराव

उप्र बस्ती जिले में दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद सोमवार की देर रात परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए शव लेकर गौर थाने पहुंच गए। मृतक के परिजनों का आरोप था कि घटना के बाद पुलिस को तहरीर दी गई थी परन्तु पुलिस मुकदमा पंजीकृत नहीं की, जबकि पुलिस का कहना है कि परिजन घटना के बाद आज मुकदमा पंजीकृत कराने आए हैं। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है। गौर क्षेत्र के बभनगावां कला निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 16 जून की शाम उसके बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल साइकिल से गौर बाजार से घर वापस लौट रहे थे, अभी वह गौर ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि इसी बीच गौर की तरफ से आ रहा गोलू पुत्र पुदई ग्राम अमरपुर थाना गौर ने बाइक से ठोकर मार दिया। जिससे उनके भाई धर्मेंद्र कुमार को गंभीर चोट लग गई। सूचना पर आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल और फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में गौर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष व्यास मुनि यादव ने बताया कि परिजन आज ही मुकदमा पंजीकृत कराने आए हैं। आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। परिजन संतुष्ट होकर शव लेकर गांव चले गए।

Back to top button