अफसर बाबा बने हिन्दू-मुस्लिम संवाद केन्द्र के पूर्वी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर
वाराणसी। विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित हिन्दू-मुस्लिम संवाद केन्द्र में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर सुभाषवादी सामाजिक कार्यकर्त्ता मुस्लिम धर्म गुरु अफसर बाबा को मनोनीत किया गया है। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी के हस्ताक्षर से अफसर बाबा के मनोनयन की अधिसूचना जारी की गई है। हिन्दू-मुस्लिम संवाद केन्द्र संवाद के जरिये हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच संवाद स्थापित करने एवं किसी भी तरह के संघर्ष की रिसर्च रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि आपसी सहमति के आधार पर किसी भी तरह के संघर्ष को रोका जा सके। पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थाना स्तर पर संवाद केन्द्र की स्थापना की जा रही है। अफसर बाबा लम्बे अर्से से हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए काम कर रहे हैं। ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर अफसर बाबा ने कहा था कि हिन्दुओं का धर्मस्थल हिन्दुओं को सौंप देना चाहिए। इस बात से नाराज होकर कट्टरपंथियो ने अफसर बाबा पर हमला किया था। अभी भी आतंकियों, जिहादियों एवं देश तोड़ने की साजिश करने वालों के निशाने पर अफसर बाबा हैं।