बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे में कार गिरने से चालक की मौत, युवक जख्मी

बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे में कार गिरने से चालक की मौत, युवक जख्मी

बांदा / बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे मे शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। कार के गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना मे एक युवक जख्मी हो गया। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
मामला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 208 किमी सहाब गांव के पास का है। यहां पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे खेत में जा गिरी। इतनी ऊंचाई से कार गिरने की वजह से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार की नंबर प्लेट के सहारे पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

 

Back to top button