बस्ती शुगर मिल के स्क्रैप व मशीनरी बेचने के नाम पर सवा करोड़ रुपये की ठगी केस दर्ज
बस्ती शुगर मिल के स्क्रैप व मशीनरी बेचने के नाम पर सवा करोड़ रुपये की ठगी केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में वर्षों से बंद पड़ी दो चीनी मिलों के स्क्रैप व मशीनरी बेचने के नाम पर एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस बार बंद पड़ी दी बस्ती सुगर मिल के नाम पर 1.21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। दोनों ही घटनाओं में ठगी करने वाला एक ही व्यक्ति पाया गया है पुरानी बस्ती थाने में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रतापनगर थानांतर्गत मारुति कालोनी निवासी सुरेन्द्र सिंह राठौर ने तहरीर देकर कथित फेनिल सुगर मिल्स व जी मल्टी ट्रेण्डिंग एण्ड सर्विसेज के प्रोपाइटर कमरुद्दीन व मध्यस्थ प्रेमचंद गौड़ निवासी ग्राम बिहारे, थाना बखिरा संतकबीर नगर पर 1.21 करोड़ की धोखाधडी का केस दर्ज कराया है। भीलवाड़ा के अजय मालू भी हुए हैं ठगी के शिकार चीनी मिल का स्क्रैप खरीदने वाली राजस्थान के भीलवाड़ा की कंपनी के प्रोपराइटर अजय कुमार मालू ने वाल्टरगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उन्हें मुंबई के एक मध्यस्थ के माध्यम से सूचना मिली कि बस्ती के वाल्टरगंज की चीनी मिल बंद हो चुकी है। उसका कबाड़ बिक रहा है। जी मल्टी ट्रेडिंग एंड सर्विसेज के प्रोपराइटर कमरुद्दीन ने एमओयू का करार दिखाकर भरोसा दिलाया कि चीनी मिल का स्क्रैप व मशीनरी बेचने के लिए वह अधिकृत हैं। इसके बाद 27 फरवरी 23 से लेकर विभिन्न तिथियों में अग्रिम भुगतान के रूप में जी मल्टी ट्रेडिंग कंपनी सर्विसेज के खाते में 1.26 करोड़ रुपये भुगतान कर दिया बाद में उन्हें चला कि वह ठगी के शिकार हो गए।