आटो पलटने से चार माह के बच्चे समेत आठ लोग घायल
उप्र बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर मलपुरवा गांव के निकट ऑटो पलटने से चार माह के बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय पेट्रोल पंप के सामने बुधवार को भानपुर से सवारी लेकर डुमरियागंज जा रहा तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भानपुर पहुंचाया गया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे एसएचओ सोनहा शैलेश कुमार सिंह ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. सचिन कुमार से सभी घायलों के स्थिति की जानकारी ली।ऑटो में सवार सोनहा थानाक्षेत्र के बाकेचोर गांव की सैदुनिन्शा (65) वर्ष, शहजादी (23) वर्ष, अबूबजर चार माह, भैसहिया निवासनी गुड़िया देवी (40) व भीवापार गांव की रीतू देवी (40) वर्ष, भानपुर निवासी अर्जुन सोनकर (18) व ऑटो चालक संजय सोनकर (25), सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाने के हटवा गांव निवासी नूर मोहम्मद (50) सवार थे। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि हादसे में घायल हुए, अधिकांश लोगों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।