रूधौली के तिगोड़िया गांव में दूसरे दिन भी तनाव विवाद करने वाले 12 गिरफ्तार

रूधौली के तिगोड़िया गांव में दूसरे दिन भी तनाव विवाद करने वाले 12 गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में रुधौली थानाक्षेत्र के तिगोड़िया गांव के धार्मिक स्थल पर कथित तौर पर अबीर फेंकने को लेकर हुए विवाद के दूसरे दिन भी तनाव का माहौल है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पांच थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव के धार्मिक स्थलों और लक्ष्मी पूजा पंडाल में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 10-15 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। रुधौली पुलिस ने 29 आरोपियों में से आठ लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र चौधरी ने बताया कि एक पक्ष की ओर से शीतबसंत, उमेश यादव, अखिलेश, पवन यादव और दूसरे तरफ से आशिक अली, मो. शोएब, जहांगीर आलम, शब्बीर अहमद, सफीउल्लाह, अलाउद्दीन, फिदा हुसैन और अब्दुल सलाम निवासी ग्राम तिगोड़िया थाना रूधौली जनपद बस्ती को हिरासत में लेकर शांतिभंग में पाबन्द किया गया इसके बाद सभी को एसडीएम रुधौली की अदालत में पेश किया गया। एसडीएम आशुतोष तिवारी के आदेश पर इनमें से आठ लोगों को जेल भेज दिया गया।उनमें से 12 को शांतिभंग की आशंका के तहत गिरफ्तार कर चालान किया गया। जिनमें आठ आरोपियों को जेल भेज दिया गया। घटनाक्रम को लेकर अलग-अलग बातें बताई जा रही है। एक पक्ष का कहना है कि प्रतिमा काली जी के स्थान पर रखने के बाद वह लोग गांव के अन्य लोगों को पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते में लाठी-डंडा लेकर खड़े दूसरे पक्ष के लोगों ने धर्मिक स्थल में अबीर फेंकने की बात कहकर मारपीट करने लगे। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि प्रतिमा रखने के बाद विपक्षी खुद आकर मारपीट करने लगे। पुलिस प्रशासन मामले की असलियत सामने लाने के प्रयास में जुटा है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

Back to top button