अनाज बैंक ने सड़क पर रहने वाली बांसफोर महिलाओं को अनाज वितरित किया
वाराणसी। बाँसफोर बस्ती की महिलाओं के पास भोजन का संकट खड़ा हो गया था। एक तो सड़क के किनारे प्लास्टिक का छप्पर डालकर जीवन यापन करना और दूसरे रोज भोजन के लिए संघर्ष करना जिनका जीवन बन चुका हो, उनके जीवन में भोजन की गारंटी मिलना कितना सुखद होता है। विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक ने बाँसफोर बस्ती की महिलाओं को अनाज वितरित कर भोजन की गारंटी दी। अनाज बैंक की प्रबन्ध निदेशक डॉ० अर्चना भारतवंशी ने अनाज वितरण की व्यवस्था कराई। वितरण के अतिथि विशाल भारत संस्थान की नेशनल कोऑर्डिनेटर आभा देवी, सोनभद्र के जिला चेयरमैन रामनारायण सिंह, वाराणसी के जिला चेयरमैन अभय रामदास ने महिलाओं को अनाज वितरित किया।
अनाज बैंक के चेयरमैन डॉ० राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि बाँसफोर महिलाओं को बरसात के समय रहने और भोजन का संकट होता है। अनाज बैंक ऐसे सभी समूहों को चिन्हित कर भोजन की गारंटी देने का प्रयास कर रहा है। वंचित समूहों के बच्चों पर अनाज बैंक की विशेष निगाह है। जरूरत पड़ने पर अनाज बैंक उन बच्चों का भी खाता खोलेगा जिनके माता-पिता नहीं हैं।
अनाज बैंक की निदेशक नाजनीन अंसारी, प्रबंधक इली भारतवंशी, खुशी रमन भारतवंशी, उजाला भारतवंशी और दक्षिता भारतवंशी ने वितरण में सहयोग किया।