कांवड मेले डीजे के तेज आवाज से दो कांवड़ियों की हालत बिगड़ने से एक की मौत दूसरा अस्पताल मे भर्ती

कांवड मेले डीजे के तेज आवाज से दो कांवड़ियों की हालत बिगड़ने से एक की मौत दूसरा अस्पताल मे भर्ती

उप्र बस्ती​ जिले के लखनऊ हाईवे पर डीजे कॉम्पटिशन के दौरान तेज आवाज से अयोध्या से सरयू जल लेकर भदेश्वरनाथ मंदिर जा रहे दो कांवड़ियों की हालत बिगड़ गई। उनमें से सिद्धार्थनगर के एक कांवड़िए की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हर्रैया थानाक्षेत्र स्थित बड़हरकला गांव के पास कांवड़ियों के दो दलों के बीच डीजे का कॉम्पटिशन चल रहा था। इसी बीच अचानक एक कांवड़िए विनोद गुप्ता (45) पुत्र भागीरथी निवासी देवरिया, जनपद सिद्धार्थनगर के सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया। साथियों ने उसे सीएचसी हर्रैया पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। सीएचसी के डॉ. अभय कुमार ने बताया कि सिद्धार्थनगर से आए परिजन शव लेकर चले गए।वहीं, कप्तानगंज थाने के पिकौरासानी के पास हाईवे पर चल रही डीजे प्रतियोगित के दौरान एक अन्य कांवड़िए अनिल कुमार (40) पुत्र रामकेश निवासी गोसैसीपुर, थाना कलवारी, बस्ती के सीने में दर्द हुआ। उसे पीएचसी कप्तानगंज लाया गया। पीएचसी के डॉ. रविन्द कुमार ने बताया कि कांवड़िए को दिल का दौरा पड़ा था। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

Back to top button