बहराइच-वाराणसी इंटर सिटी जल्द चलेगी:चन्द्रवीर रमण
महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सेफ्टी आडिट के तहत किया निरीक्षण
बहराइच-वाराणसी इंटर सिटी जल्द चलेगी:चन्द्रवीर रमण
गोण्डा। महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चंद्रवीर रमण ने सेफ्टी ऑडिट के अंतर्गत आज वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल के गोण्डा रेल खण्ड पर लखपतनगर -मनकापुर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या – 241 व 243का संरक्षा निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक चन्द्रवीर रमण स्पेशल ट्रेन से पहुंच कर लखपतनगर -मनकापुर स्टेशन के मध्य नॉन इन्टरलॉक समपार सं0 241 पर उपलब्ध संरक्षा उपकरणों लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। उसके पश्चात लखपतनगर-मनकापुर के मध्य इन्टरलॉक समपार सं0 243 के बूम लॉक की लाकिंग एवं हाईट गेजों के संस्थापन का गहनता से निरीक्षण किया तथा ऑन ड्यूटी गेटमैन से संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली का संरक्षा ज्ञान परखा। इसके उपरांत रमण द्वारा मनकापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है।
महाप्रबंधक ने मीडिया से बात चीत मे कहा कि जल्द से जल्द इंटरसिटी बनारस का आवागमन बहाल कराया जाएगा वंदे भारत ट्रेन के मनकापुर स्टापेज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों के बातों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजिनियर ,वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर /टीआरएस, मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी, एरिया मैनेजर/ गोंडा, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बाक्स
मानस मंगल दल ने वंदेभारत ट्रेन की स्टापेज की रखी मांग
निरीक्षण के दौरान मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आरके नारद द्वारा सात सूत्री मांग पत्र सौंपा।सौपे गये मांग पत्र में जनहित मे वाराणासी-बहराइच इंटरसिटी के पुनः संचालन, गोरखधाम, काठगोदाम,जम्मू तवी ट्रेनों मनकापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, मनकापुर जंक्शन स्टेशन पर आरक्षण खिड़की सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खोलने के लिए, पश्चिमी छोर पर फुट ओवरब्रिज बनवाने के लिए, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मनकापुर ठहराव के लिए, सभी मनकापुर के प्लेटफार्म का छाजन बढ़ाने के लिए तथा बाहरी यात्रियों के सामानों के रख-रखाव के लिए स्टेशन पर की रूम की स्थापना कराने का मांग किया।