मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक,तीन दोस्तों की मौत
मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक,तीन दोस्तों की मौत
उप्र बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र के बलुवा समय माता स्थल के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में दो गोण्डा जिले और एक उन्नाव का रहने वाला था। तीनों आपस में दोस्त थे। वह दिल्ली में कारपेंटर का कार्य करते थे। बुद्धवार को दिल्ली से आए और तुरंत अपने दोस्त से मिलने के लिए निकल दिए। गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार तीन दोस्त बस्ती से गोंडा की तरफ जा रहे थे। अभी वे वाल्टरगंज-बभनान मार्ग पर बलुआ समय माता स्थल के पास पहुंचे थे कि तभी एक तीव्र मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर धान के खेत में चली गई और तीनों वहीं गिर गए। काफी चोट लगने और खेत में पानी-कीचड़ होने के कारण उठ नहीं पाए। स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की भोर में आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गौर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। तीनों की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतकों की पहचान शत्रुघ्न पुत्र रामजियावन, मूलचंद्र पुत्र गुरुप्रसाद निवासी रसूलपुर खान थाना खोड़ारे जिला गोण्डा और आनंद पुत्र रामअवतार सलारपुर, उन्नाव के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।