संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मौत परिवार वालों ने लगाया जहरखुरानी का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मौत परिवार वालों ने लगाया जहरखुरानी का आरोप
उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के जिगिना गांव निवासी 30 वर्षीय युवक की पड़ोस के गांव अमईपार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि उसके साथ जहरखुरानी हुई है। इस संबंध में वे लोग थाने पर तहरीर देने गए थे लेकिन बिना दिए ही लौट गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के जिगिना गांव निवासी वेद प्रकाश पांडेय पुत्र स्व. यदुवंश पांडेय का इसी थानाक्षेत्र के अमईपार गांव में अयोध्या प्रसाद चौधरी के यहां बराबर आना-जाना था। मंगलवार को भी दोपहर बाइक लेकर उनके घर गये थे। जहां अचानक तबियत खराब हो गई। मुंह से झाग आने लगा और उल्टी होने लगी। वेद प्रकाश ने वहां मौजूद लोगों से एंबुलेंस बुलाने को कहा लेकिन पहले लोग बात को टाल गए। बाद में किसी ने एंबुलेंस बुलाने की जगह पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद एंबुलेंस बुलाई गई और निकट के अस्पताल भेजा गया, जहां वेद प्रकाश की मौत हो गई। एसओ महेश सिंह ने बताया कि वेद प्रकाश पांडेय ने 112 नंबर की टीम के सामने हर्ट में परेशानी की बात बताई थी। जबकि परिवार के लोग जहरखुरानी बता रहे हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।